लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा बताए आखिर नोटबंदी से देश को क्या मिला? जिस नोटबंदी को मास्टरस्ट्रोक बताया गया था, वह ब्रेन स्ट्रोक साबित हुआ और जनता को परेशान करने के लिए जानबूझकर नोटबंदी की गई थी। अब जनता अगले साल चुनाव में वोटबंदी कर भाजपा का सफाया करेगी।
अखिलेश यादव ने यह बात मंगलवार को सपा मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कही। सपा प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी के कारण बड़ी संख्या में नौजवानों, व्यापारियों और किसानों ने आत्महत्या की है। सरकार ने बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी की। लखीमपुर खीरी कांड पर भाजपा सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इसके तीनों इंजन राज्य की कानून-व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। उन्होंने तीन इंजन की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली वाला इंजन (केंद्र सरकार), लखनऊ वाला इंजन (यूपी सरकार)और लखीमपुर वाला इंजन ही ध्वस्त होती कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे को लखीमपुर मामले में गिरफ्तार किया गया, लेकिन गृह राज्यमंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया। अब तो सुप्रीम कोर्ट तक ने कहा है कि लखीमपुर मामले के आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश ने कहा कि एसआईटी के जरिए किसे फंसाना है, किसके पीछे इसे लगाना है, जांच को कहां ले जाना है। यह सब भाजपा तय करती है। आखिरकार एसआईटी की अपनी जांच कब होगी। भाजपा की सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं। अखिलेश ने नोटबंदी के दिन बैंक में लगी लाइन में पैदा हुए ‘खंजाची’ नामक बालक का पांचवा जन्मदिन मनाया और उसे उपहार दिए। सपा प्रमुख ने कहा कि कम से कम नोटबंदी करने वाली भाजपा को इस बालक को बधाई देकर जन्मदिवस मनाना चाहिए। इस मौके पर बच्चे की मां भी उपस्थित थी। इस बच्चे का नाम अखिलेश ने खंजाची रखा था।