वाराणसी। पढ़ने के लिए कदम बढ़ाने वालों को शानदार स्वागत होना चाहिए, तभी उनको मन में शिक्षा के भाव जागृत होंगे। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में गुरुवार को आयोजित ‘विद्या प्रवेश 2024’ में स्कूल प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने यह बातें कहीं। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने बच्चों को चंदन तिलक लगाकर और वेलकम कार्ड देकर स्वागत किया।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से शिक्षा सत्र 2024- 25 के तहत कक्षा एक के लिए ऑनलाइन चयनित छात्रों को स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में कक्षा एक के छात्रों के लिए ‘विद्या प्रवेश 2024’ का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक में प्रवेश पाने वाले छात्रों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी रोशनी है जो जीवन के अंधियारे को दूर करती है। इससे सिर्फ छात्रों के जीवन में ही नहीं बल्कि उनके माध्यम में जगत में भी ज्ञान का प्रकाश फैलता है। ऐसे में शिक्षा हासिल करने के लिए पहला कदम उठाने वाले सभी छात्रों का जोरदार स्वागत होना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद कक्षा एक के नूतन छात्रों का प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा रोली, चंदन से तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान छात्रों ने भी अपनी रुचि बताई। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को भी बच्चों और स्कूल के प्रति जिम्मेदारी बताई गई। शिक्षक केएन तिवारी ने छात्रों और अभिभावकों को स्कूल के नियम कानून और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और नए छात्रों के अभिभावक मौजूद थे।