इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गठबंधन सरकार को लेकर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के बीच चल रही तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि, दोनों पक्षों ने चर्चा में महत्वपूर्ण प्रगति का दावा किया।
दोनों दलों की समन्वय समितियों के बीच शनिवार को तीसरी बैठक हुई। दोनों ने सत्ता साझेदारी के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को फिर बैठक करने का फैसला किया है। बैठक के बाद पीएमएल-एन ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। दोनों पक्षों ने साझा बयान जारी कर कहा कि मामलों को अंतिम रूप देने के लिए आगे विचार-विमर्श की जरूरत है। बैठक में पीएमएल-एन की ओर से पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार, सरदा अयाज सादिक, आजम नजीर तरार और मलिक मुहम्मद अहमद खान ने प्रतिनिधित्व किया। जबकि, पीपीपी की ओर से सिंध के पूर्व मुख्यमंत्री मुराद अली शाह, सईद गनी, कमर जमान कैरा, नदीम अफजल चान और नवाब सनाउल्लाह जेहरी ने भाग लिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पीपीपी ने पीएमएल-एन से उस सीट के लिए सीनेट चुनाव में समर्थन भी मांगा है जो गिलानी एनए स्पीकर के रूप में नामित होने पर खाली कर देंगे। सीनेट चेयरमैन के लिए गिलानी के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, लेकिन यह सब समितियों के बीच चल रही बातचीत के नतीजे पर निर्भर करेगा। सूत्रों ने कहा कि चर्चा के तहत दूसरा मुद्दा प्रांतों के लिए विकास निधि का आवंटन था। पीपीपी पीएमएल-एन नेतृत्व से आश्वासन चाहती है कि वह प्रांतों, विशेषकर सिंध को बिना किसी बाधा के विकास निधि जारी करेगी।