नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
राहुल ने बुधवार को आरएसएस और भाजपा पर ‘नकली हिंदू’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं। राहुल के इस बयान पर बवाल हो गया है। भाजपा ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। वह पूरी तरह से जमीन से कटे हुए हैं। उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग महिला शक्ति को दबा रहे हैं। वे भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस महिला शक्ति को समान मंच देता है। नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने लक्ष्मी और दुर्गा की शक्ति पर आक्रमण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अपने आप को हिंदू पार्टी कहते हैं और लक्ष्मी और दुर्गा पर आक्रमण करते हैं।
महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने हिंदू धर्म को सबसे अच्छे तरीके से समझा तो वह गांधी थे। हिंदू धर्म की बुनियाद अहिंसा है। महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे अच्छे ढंग से जिया। फिर आरएसएस की विचारधारा ने उन्हें गोली क्यों मारी? कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कई विचारधाराएं हैं। वह बाकी विचारधाराओं के साथ कोई न कोई समझौता कर सकते हैं, पर आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी कोई समझौता नहीं कर सकते। राहुल ने जोर देकर कहा कि आरएसएस व भाजपा की विचारधारा और हमारी विचारधारा अलग-अलग है। कांग्रेस की विचारधारा गांधी की विचारधारा है और उनकी सावरकर की विचारधारा है। हमें इस फर्क को समझना होगा और इसके खिलाफ प्रेम से लड़ना होगा।
इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है। राहुल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें। कभी वह कागज पढ़कर बोलते हैं तो कभी दो-तीन पंक्तियों को कॉपी कर। उन्हें पता ही नहीं है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती करोड़ों लोगों की भावनाओं के केंद्र में हैं। यह कहना कि दुर्गा पर हमला हुआ है, ऐसे शब्दों का उपयोग करना किसी भी धर्म के संदर्भ में सही नहीं है।