लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास करेंगे। वह जेवर में करीब एक घंटे 25 मिनट रहेंगे। एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में लिया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेंगी। इसके अलावा केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी रहेंगे।
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर जेवर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां पर पहले वह हैलीपेड के पास ही बनाई गई गैलरी में रखे गए एयरपोर्ट के दो मॉडलों को देखेंगे। पहले मॉडल में फेस वन में पूरे किए जाने वाले कार्यों को दिखाया जाएगा। दूसरे मॉडल में एयरपोर्ट का बड़ा स्वरूप होगा, जिसमें तीनों फेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद की स्थिति दिखाई गई है। इसके बाद वह शिलान्यास स्थल पर जाएंगे और वहां पर भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वह मंच पर पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद एक बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर यहां से वापस दिल्ली के लिए उड़ जाएगा।