महाकुंभ 2025: बिहार-झारखंड के स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़, हंगामे के बीच पुलिस अलर्ट

पटना बिहार लाइव राष्ट्रीय

पटना। महाकुंभ 2025 के माघी पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ ने बिहार और झारखंड के रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी मचा दी। कई ट्रेनों की आरक्षित बोगियों पर श्रद्धालुओं का कब्जा हो जाने से नियमित यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, जिससे हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर मंगलवार को संपूर्ण क्रांति, मगध, पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ देखी गई। आरक्षित कोचों में श्रद्धालुओं के घुस जाने से नाराज यात्रियों ने बेगूसराय में तोड़फोड़ की और एसी कोच के शीशे तक तोड़ डाले। उधर, अररिया कोर्ट स्टेशन पर सीमांचल एक्सप्रेस (12487) की बोगी बंद रहने से दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। हताश यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ करते हुए टिकट काउंटर के शीशे तोड़ दिए और रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिहार सरकार ने जीआरपी को एक कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल मुहैया कराया है। एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने मंगलवार को पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

Mahakumbh 2025: Chaos at Bihar-Jharkhand Railway Stations Amid Massive Rush


झारखंड के प्रमुख स्टेशनों पर भी यही हाल: रांची, धनबाद, डालटनगंज में ट्रेनों में प्रवेश तक मुश्किल हो गया। गरीब रथ, स्वर्ण जयंती और जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रवाना करने में रेलवे को अत्यधिक मशक्कत करनी पड़ी। बिहार-यूपी सीमा पर औरंगाबाद से मोहनिया तक एनएच-2 (जीटी रोड) पर सोमवार शाम से महाजाम लगा हुआ है। यूपी के चंदौली प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिससे रोहतास जिले में 30 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। रेलवे और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और प्रयागराज जाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। महाकुंभ 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें! 🚆🌊🚩
खास बातें
✔ अररिया कोर्ट और बेगूसराय स्टेशन पर तोड़फोड़, स्टेशन मास्टर कार्यालय में हमला
✔ मुजफ्फरपुर, पटना, हाजीपुर, भागलपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर हालात बेकाबू
✔ जीटी रोड और आरा-बक्सर हाईवे पर भीषण जाम, यात्रियों को भारी परेशानी
✔ धनबाद, डालटनगंज से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं, लेकिन भीड़ काबू से बाहर
हाईवे के ढाबों पर खाना तक नहीं मिल रहा, टोल प्लाजा जाम
🚩 सैकड़ों लोग सड़क किनारे भूखे-प्यासे इंतजार कर रहे हैं
🚩 प्रशासन ने श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्ग से भेजने की व्यवस्था की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *