सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में बालू व गिट्टी लदे वाहनों की खनिज चेक पोस्ट पर जांच वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर जाम लग गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सोनभद्र के खनिज विभाग के लोढी स्थित चेक पोस्ट पर सधन जांच से गिट्टी बालू ओभर लोड ट्रको के लम्बी कतारें लग गयी। इससे गुरूवार की मध्य रात्रि से शुक्रवार की दोपहर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी घाटी से सलखन तक जाम लगा रहा। जाम से कई एम्बुलेंस, बस समेत यात्री वाहन भी फसे रहें। आवमगन में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही ट्रक चालको ने बताया की खनन विभाग एंव क्रेसर प्लाटो की दोहरी नितियो के कारण ट्रक व्यवसाय बर्बादी के कागार पर आ गये है। यदि खनन विभाग क्रेसर प्लाटो से लोडिंग का मानक सुनिश्चित कर दे तो ओभर लोड की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी, किन्तु ऐसा नही किया जा रहा है। इससे हम ट्रक चालक एंव मालिकगण का व्यवसाय चौपट हो रहा है। उधर जाम में फंसे यात्रियों का उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल था।