नहीं होगी सुनवाई तो थानों पर होगी कार्रवाई : सीएम

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
शिकायतों के निपटारे में टालमटोल और जानबूझ कर देरी करने वालों को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतों की सुनवाई नहीं होगी तो कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि शिकायकर्ता को उसकी शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट कराने की कोशिश होनी चाहिए न कि उसे टालने की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में अलग-अलग तीन जगह जनता दर्शन में 450 लोगों की शिकायतें सुनीं। सुनवाई का यह सिलसिला सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ। हिन्दू सेवाश्रम में सुनवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस थानों से संबंधित शिकायतें मिलीं। फरियादियों ने बताया कि थाने में बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। इसके अलावा काफी संख्या में राजस्व से जुड़े मामले भी आए। योगी ने कमिश्नर रवि कुमार एनजी से कहा कि तहसील दिवस एवं थाना दिवस को अत्यंत गंभीर से लिया जाए। थानों और तहसीलों में आने वाली शिकायतों को निस्तारण भी त्वरित, गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। शिकायतकर्ता को कार्रवाई से संतुष्ट किया जाना चाहिए। कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम विजय किरण आनंद, एसएसपी डॉ. विपिन टाडा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। धानी समाजोत्थान मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड मूसाबार गुलरिहा के सचिव राजू प्रसाद ने बताया कि समिति का चुनाव कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। शुल्क जमा करा रसीद काटी जा चुकी है लेकिन गैंगस्टर वन माफिया जैसराम ने धमकी दे रहा है कि चुनाव कराओगे तो जान से मार डालेंगे। समिति के सचिव राजू प्रसाद ने चुनाव अधिकारी को प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान कर चुनाव कराने की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *