तेलंगाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू समेत विपक्ष की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि देश मेरा घर और देशवासी मेरा परिवार। मैं उनके विकास और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं और जूझता रहूंगा। उन्होंने कहा कि उनका जीवन एक खुली किताब है। उन्होंने कहा कि देशवासियों की सेवा करने के सपने के साथ कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर परिवार को लेकर कटाक्ष किया था। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडिया गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत, मेरा परिवार है। देशवासी इसके बारे में जानते हैं। मोदी ने कहा, बचपन में जब मैंने घर छोड़ा था तो एक सपना लेकर निकला था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा। उन्होंने आरोप लगाया, परिवारवादी दलों का चेहरा अलग हो सकता है, लेकिन उनका चरित्र एक ही है …झूठ और लूट। मोदी ने आगे कहा कि टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति), बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) बन गई, लेकिन इससे तेलंगाना के लिए कुछ भी नहीं बदला। उन्होंने दावा किया कि अब कांग्रेस इस क्षेत्रीय दल की जगह पर सत्ता में आई है, लेकिन कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस ने अपने कार्यकाल के दौरान कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना जैसे घोटाले किए। उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर इस संबंध में कार्रवाई करने के बजाय फाइलों पर बैठे रहने का आरोप लगाया। रैली में प्रधानमंत्री ने देश में पिछले 15 दिनों में किए गए कई विकास कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत को और मजबूत कर विकसित भारत बनाएगा। मोदी ने आदिवासियों के कल्याण पर अपनी पार्टी का विशेष ध्यान होने का उल्लेख किया और कहा कि उनकी सरकार इस समुदाय को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।