देहरादून/हल्द्वानी/पौड़ी। अनीता रावत
उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में शिव भक्तों की सुबह से ही लाइन लगी रही। हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, पौड़ी, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, काशीपुर, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा के साथ ही विभिन्न शहरों के शिवालयों में भगवान भोले के जयकारे गूंजते रहे।
बाबा भोले के भक्तों की सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लाइन लगी रही। महिलाओं, लड़कियों और पुरूषों की लाइन बाबा भोले के मंदिरों में रही। कई भक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए शिवालयों में पहुंचे।
सुबह तड़के करीब 3:00 बजे से शुभ मुहूर्त के बाद श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू किया। इस दौरान मंदिरों के आसपास मेले जैसा माहौल रहा। वहां पूजन सामग्री के साथ ही बेल पत्री, दूध, धूप, अगरबत्ती, पूजा की थाली के साथ ही बाबा को बेर आदि फल चढ़ाए गए। इस मौके पर भोले के भजनों से माहौल भक्ति में रहा। महिलाएं भी कांवर लेकर शिवालय में पहुंची।
बाबा भोले को जल अर्पित किया और मन्नत मांगी। इस मौके पर कई श्रद्धालु ऐसे भी थे, जो मनोकामना पूरी होने पर बाबा का आशीर्वाद लेने मंदिरों में पहुंचे थे और कई ऐसे भी हैं जो कांवड़ में गंगाजल लेकर शिवालय पहुंचे थे। इस दौरान माहौल भक्तिमय रहा और हर बाबा भोले के जयकारे लगाए जा रहे थे।