पाकिस्तान में अक्तूबर में 198 लोगों की हत्या

अंतरराष्ट्रीय

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सिर्फ अक्तूबर माह में 198 लोगों की आतंकियों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉनफिलक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर माह में हमलों की संख्या में कुछ कमी रहीं, लेकिन पिछले साल के मुकाबले ये साल का दूसरा सबसे घातक महीना रहा। पहले नंबर पर अगस्त हैं, जिसमें आतंकवादी घटनाओं में 254 लोग मारे गए थे और 150 अन्य घायल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि अक्तूबर में 68 आतंकी घटनाएं हुईं, हालांकि इनमें 12 फीसदी की कर्मी दर्ज की गई थी। लेकिन सितंबर की तुलना में कुल मौतों की संख्या में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 87 प्रतिशत हमले देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए। इसके बाद दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 24 घटनाएं हुईं, जबकि शेष हमले देश के अन्य क्षेत्रों में हुए। पाक में 2024 के पहले 10 महीनों के दौरान कुल 785 आतंकवादी हमले हुए। अब तक कुल 951 मौतें और 966 घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *