देहरादून। अनीता रावत
प्रेमनगर में शुक्रवार देर रात हुए गोलीकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आठ हजार रुपये के विवाद के चलते रेस्टोरेंट संचालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है।
एसएसपी कार्यालय में शनिवार को डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शुक्रवार देर रात प्रेमनगर में बाइक सवार दो लोग युवक को गोली मारकर फरार हो गए थे। घायल युवक राहुल को परिजनों ने दून अस्पताल में भर्ती करवाया। शनिवार तड़के राहुल ने दम तोड़ दिया। राहुल के मौसेरे भाई सागर ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। सागर ने पुलिस को बताया कि वह और उसका मौसेरे भाई राहुल पुत्र माधव और एक अन्य साथी पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे। तभी दो बाइक सवार युवक आए। इनमें से मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने पिस्टल से राहुल पर तीन फायर किए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और शनिवार को अभियुक्त मनजीत गोलिया उर्फ जाट (31) पुत्र सुभाष चंद्र निवासी पुरखास गिरान थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा तथा हिमांशु कुमार (21) पुत्र हरिओम ग्राम पिपरी थाना हीमपुर दीपा तहसील चांदपुर बिजनौर को मांडूवाला तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। इन्हें रविवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम में सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह, थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुलदीप पंत, एसएसआई कोमल सिंह रावत, झाझरा पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक धारीवाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, नरेंद्र रावत, सोहन बडोनी, किरण कुमार आदि शामिल रहे। डीआईजी खंडूरी ने बताया कि मुख्य आरोपी मनजीत गोलिया का प्रेमनगर में पहले एक रेस्टोरेंट था। बीते साल 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी के लिए राहुल ने 10 हजार रुपये में हॉल बुक करवाया था। पुलिस के अनुसार, राहुल पैसे लौटाने में बहाने बना रहा था। इसे लेकर कई बार दोनों में कहासुनी हुई। राहुल ने दो हजार रुपये लौटा दिए थे और आठ हजार रुपये लौटाने थे। इसी को लेकर गत तीन अक्तूबर को दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था। विवाद के दौरान एक-दूसरे ने देख लेने की धमकी दी थी।