देहरादून। अनीता रावत
कोरोना संक्रमण की जद में उत्तराखंड के युवा ज्यादा आ रहे हैं। दस दिनों में मिले संक्रमितों में 55 फीसदी युवा हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें ज्यादातर नौकरीपेशा वाले युवा हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में दस दिन में 418 संक्रमित मिले हैं। सर्वाधिक 230 लोग 40 साल से कम उम्र के हैं। युवाओं में 20 से 40 वर्ष के अधिकतर नौकरीपेशा वाले हैं। ऐसे में इनसे संक्रमण का दायरा बढ़ने की भी आशंका और बढ़ गई है। वहीं इससे पर्यटन क्षेत्र होने के कारण खतरा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि राहत की बात यह है कि 40 से अधिक उम्र वालों में संक्रमण की रफ्तार कम देखने को मिल रही है। बीते 10 दिनों में 40 प्लस उम्र के 147 लोग ही संक्रमित हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने खतरे का संकेत है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन-शासन संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में लगातार जुटे हैं। अस्पतालों में बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं। कोविड नियमों में ढील का मतलब लापरवाही बरतना कतई नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल कोरोना से बचाव के लिये जरूरी है।