हरिद्वार। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक ने फैक्ट्री कर्मचारी युवती के कमरे में घुसकर उसे गोली मार दी। सीने में गोली लगने से युवती लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे सिडकुल क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीड़िता और आरोपी दोनों ही बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मामला प्रेम प्रसंग का बजाया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अस्पताल और घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। देररात तक एक पुलिस टीम हमलावर की तलाश जुटी थी। पुलिस के मुताबिक, मीनाक्षी निवासी मोहल्ला अफगानान, मंडावर, जिला बिजनौर (यूपी) हरिद्वार में अपनी बड़ी बहन के साथ रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती है। दोनों ने रोशनाबाद में शनि मंदिर के पास किराये पर कमरा लिया हुआ है। मंगलवार देर शाम मीनाक्षी अपने कमरे पर अकेली थी। तभी एक युवक हाथ में तमंचा लेकर आया और मीनाक्षी को गोली मार दी। गोली मीनाक्षी के सीने में लगी और वह लहुलुहान हो गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे और युवती को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला और एएसपी जितेंद्र मेहरा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि हमलावर अतुल नजीबाबाद, बिजनौर का निवासी है और रोशनाबाद क्षेत्र में सैलून पर काम करता है। एसएसपी ने बताया कि युवती की हालत स्थिर है। अभी घटना की वजह साफ नहीं हो सकी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।