प्रयागराज।
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान रामपुर में बने उर्दू गेट तोड़ने पर योगी सरकार तालब आजम खान द्वारा बनवाए गए उर्दू के को तोड़े जाने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार व रामपुर डीएम को तलब किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। सामाजिक कार्यकर्ता विकी कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पी के एस बघेल और जस्टिस पंकज भाटिया ने सरकार से जवाब मांगा है। अखिलेश सरकार के समय में बने उर्दू गेट को प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर तुड़वा दिया था। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी को जाने वाले रोड पर बने उर्दू गेट को प्रशासन ने। तब जिलाधिकारी ने कहा था कि यह गेट मानकों के अनुरूप नहीं बना था इसीलिए इसको गिराया गया है।