लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
अनुपूरक बजट में गांव, गरीब और महिलाओं के साथ ही मानदेय कर्मियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। यही नहीं अयोध्या व वाराणसी पर भी विशेष इनायत रही है। सरकार ने कुल 7301 करोड़ 51 लाख 58 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। यह मूल बजट का 1.33 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुपूरक बजट में चुनावी चमक साफ दिखी। बजट में लखनऊ में डा. भीमराव अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण के लिए धनराशि दी है। नोएडा में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण के लिए प्रतीकात्मक बजट का प्रबंध किया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के काम को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त बजट दिया गया है। यहीं नहीं प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उत्साह बढ़ाने का इंताजम भी किया है। युवाओं को डिजिटली सक्षम बनाने का प्रबंध सरकार ने किया है। इस मद में करीब 3000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए टोक्यो ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के लिए भी धनराशि का इंतजाम है। वहीं अनुपूरक बजट के माध्यम से रोजगार सेवकों, पीआरडी जवान, ग्राम प्रहरी-चौकीदार, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी व सहायिकाओं, शिक्षा मित्रों, हेडकुक व असिसटेंट कुक, अंशकालिक अनुदेशकों, रोजगार सेवकों के मानदेय वृद्धि की जाएगी। राजस्व मद से मानदेय वृद्धि में भारी भरकम धनराशि जाएगी। सहकारी चीनी मिल संघ की चीनी मिलों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए भी धनराशि का इंतजाम किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने 200 करोड़ रुपये दिए हैं। इस सभी के लिए बजट में करीब 1399.14 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। वहीं अयोध्या और वाराणसी में धार्मिक पर्यटन से जुड़ी योजनाओं के लिए अच्छी-खासी धनराशि दी गई है। वाराणसी में गंगा नदी से विश्वनाथ मंदिर तक मार्ग के विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण, अयोध्या में पार्किंग तथा जनसुविधा केंद्रों के निर्माण के लिए धनराशि दी गई है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान भवन तथा संस्कृत पंडितों को पुरस्कृत करने के लिए भी धनराशि का इंतजाम किया गया है। छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए भी धनराशि दी गई है।