नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार रात विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। गुरुवार रात दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ लंबी बैठक की है। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में अगले छह महीनों के दौरान पार्टी और सरकार के स्तर पर लिए जाने वाले प्रमुख कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई है। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग तैयारियां करने का पर भी विचार किया गया है। विभिन्न स्तरों पर होने वाली नियुक्तियों के मुद्दे पर भी बात हुई है। सूत्रों के अनुसारस मंत्री परिषद में खाली जगह एवं बोर्ड और निगमों की रिक्तियों को भरने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। हालांकि इसमें एक मत यह भी रहा कि अब चुनाव को ज्यादा समय नहीं है, इसलिए फैसला सोच समझ कर ही लिया जाए।