लखनऊ । प्रिया सिंह
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीदों में से 12 जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद सैनिको को नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नाम जवानों के नाम पर किया जाएगा। शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार के एक मंत्री, जिलाधिकारी और एसपी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शुक्रवार को सभी थानों में दो मिनट का मौन रखा गया।