लखनऊ। राजेन्द्र तिवारी
योगी सरकार गुरुवार को कर्मचारियों से लेकर युवाओं तक पर मेहरबान दिखी। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां युवाओं को टैबलेट और यात्रा भत्ता देने की घोषणा की तो वहीं राज्य कर्मियों को 28 फीसदी डीए और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान भी किया।
विधानसभा में बजट चर्चा का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि एक करोड़ युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिया जाएगा। टैबलेट ऐसे छात्रों को दिया जाएगा, जो तकनीकी डिप्लोमा, स्नातक अथवा परास्नातक की पढ़ाई कर रहे होंगे। इसके लिए जो 3000 करोड़ का कोष बनाया गया है, उसमें सीएसआर और विश्वविद्यालयों से भी मदद ली जाएगी। यही नहीं ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठेंगे, उन्हें तीन बार परीक्षाएं देने जाने का यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। वहीं अब संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। सरकार ने जिलों में कमेटी गठित कर दी है और जल्द से जल्द संस्कृत शिक्षकों की भर्ती के लिए निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं सीएम ने कहा कि सरकार 16 लाख राज्यकर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को भी जल्द ही 28 फीसदी डीए देगी। अभी तय यह 17 फीसदी था इसमें अब 11 फीसदी की वृद्धि की गई है। यह धनराशि एक जुलाई 2021 से देय होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन के दौरान आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सह कार्यकत्रियों आदि ने सराहनीय काम किया है। इसके अलावा आशा संगिनी, पीआरडी जवान, ग्राम चौकीदार आदि के मानदेय भी बहुत कम थे। ऐसे में इन सभी के मानदेय बढ़ाए जाएंगे। किसानों पर भी योगी सरकार ने तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों का पूरा भुगतान कराया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि नए सत्र से पहले पूरा भुगतान करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों के बकाया भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।