देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में नौ मार्च से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश दुनिया के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ व योगाचार्य शिरकत करेंगे। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कॉर्डियो विषय पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप में ध्यान व योग के द्वारा हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव पर विशेषज्ञ व्याख्यानमाला प्रस्तुत करेंगे।
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कार्यशाला में भारत समेत अमेरिका, जिनेवा आदि देशों के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ व योग के विद्वान शिरकत करेंगे। एम्स की हृदय रोग विभागाध्यक्ष डा. भानु दुग्गल ने बताया कि एम्स संस्थान में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के माध्यम से योग गुरुओं व वैज्ञानिक समुदाय के मध्य समन्वय स्थापित कर योग व ध्यान से विकारों पर नियंत्रण का संदेश दिया जाएगा। कार्यशाला के निदेशक अमेरिका के डा.इंद्रानिल बासू रे ने बताया कि कार्यशाला में खासतौर से मुंबई के प्रो.एनओ बंसल,दिल्ली से डा.एससी मनचंदा, प्रोफेसर संदीप सेठ,प्रो.गौतम शर्मा,प्रो.यशवंत पाठक,डा.गंगाधर, यूएसए के डा.ग्रेग आदि कॉर्डियक डिजिज, डाइबटिक, हाईपरटेंशन आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे।