नई दिल्ली। ब्रिटेन संसद में भाषण देकर देश लौटी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता याना मीर को दिल्ली हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि वह सामान की स्कैनिंग में एयरपोर्ट स्टाफ के साथ ठीक से बात नहीं कर रही थीं। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि सामान की जांच करना उनकी ड्यूटी है। हालांकि, याना ने अधिकारियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बता दें, जम्मू-कश्मीर की पत्रकार याना मीर हाल ही में ब्रिटेन संसद में भाषण देने गई थीं। वहां उन्होंने कहा था कि वह मलाला नहीं हैं और अपने देश में पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को याना ब्रिटेन से भारत लौटीं तो उनके एक बैग को लेकर कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की। उन्होंने बैग का बिल मांगा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया। याना ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने गलत तरीके से व्यवहार किया। उन्होंने कहा, विदेश में जहां मान-सम्मान मिला, लेकिन भारत लौटने पर एयरपोर्ट पर उनसे बैग के बारे में पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कस्टम विभाग ने भी एयरपोर्ट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि हवाई अड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की जांच होती है। जब याना को बैग स्कैन करने का अनुरोध किया तो उन्होंने सहयोग नहीं किया।