इस्लामाबाद।
तालिबान ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान समेत किसी भी देश को अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में दखल देने की इजाजत नहीं देगा। इसके साथ ही उसने इस बात की भी पुष्टि की है कि आईएसआई प्रमुख जनरल फैज हमीद ने मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की थी।
इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के अचानक काबुल जाने के बाद अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के सवाल उठाए गए थे। अफगानिस्तान के खामा न्यूज ने बताया कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि समूह पाकिस्तान सहित किसी भी देश को अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं देगा। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से लेफ्टिनेंट जनरल हमीद अफगानिस्तान का दौरा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी थे। बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को काबुल में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुजाहिद ने इस बात की पुष्टि की कि आईएसआई प्रमुख ने काबुल की यात्रा के दौरान मुल्ला बरादर से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि तालिबान ने इस्लामाबाद को आश्वासन दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अफगान क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।