देहरादून। अनीता रावत
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी नवविवाहिता की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार चंपावत निवासी देवकी नंदन की बेटी ॠतु पंगरिया का विवाह 11 माह पूर्व चंपावत निवासी युवक के साथ हुआ था। वह अपनी नवविवाहित पत्नी के साथ मधुवन नगर में किराए में रहकर एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है। 22 मार्च को ॠतु घर की रसोई में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई।
ॠतु के पति ने इस संबंध में अपने साढ़ू चंपावत निवासी प्रकाश गड़कोटी को सूचना दी। ॠतु को चामुंडा परिसर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर 23 मार्च को ॠतु के भाई विपिन जोशी काशीपुर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 31 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। ॠतु के भाई ने उसकी बहन की हत्या करने की आशंका जताई है। विपिन ने बताया कि सूचना पर जब वह काशीपुर पहुंचा तो ॠतु के घर की रसोई में पेट्रोल भरी बोतल रखी थी। बहन के पति ने उसी गैस चूल्हे पर खाना बनाया, जिससे गैस लीक होने के कारण आग लगना बताया है, जबकि गैस चूल्हा पूरी तरह से ठीक था।
मृतका के भाई ने उसकी हत्या करने की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। बताया कि बहन की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके बयान तो दर्ज किए। अंतिम क्रिया पूरी कर वह काशीपुर पहुंचकर पुलिस को तहरीर देंगे।