हल्द्वानी। बाघ ने एक और महिला को जिम कार्बेट में निवाला बनाया है। महिला चार अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई थी, तभी बाघ ने हमला कर दिया। कॉर्बेटकर्मियों ने ढाई घंटे बाद जंगल से महिला का शव बरामद किया।
जिम कार्बेट के ढेला रेंज स्थित पंजाबपुर गांव निवासी कला देवी (50) शनिवार को चार महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने जंगल किनारे गई थी। इस दौरान एक बाघ ने कलादेवी पर हमला कर दिया। हमले से घबराई अन्य महिलाओं ने गांव की ओर भागकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर कार्बेट की ढेला चौकी से रेंजर अजय ध्यानी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ कलादेवी की खोजबीन की। रेस्क्यू टीम ने करीब ढाई घंटे बाद जंगल से कलादेवी का शव बरामद किया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। नाराज ग्रामीणों ने बाघ को तत्काल पकड़ने की मांग करते हुए सीटीआर टीम को घेर लिया। ग्रामीणों ने वीडियो बना रहे एक वन आरक्षी के साथ मारपीट भी की। रेंजर ध्यानी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामनगर अस्पताल भेजा जा रहा है। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने कहा कि शनिवार दोपहर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए दो रेस्क्यू टीमें मौके पर लगाई गई हैं। ट्रैंकुलाइज टीम के साथ घटनास्थल के पास दो पिंजरे भी लगाए गए हैं। हमलावर बाघ जल्द पिंजरे में होगा या ट्रैंकुलाइज कर लिया जाएगा। मृतक आश्रितों की सहायता के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।