देहरादून में ऑनलाइन बाबा ने ठग लिए महिला ने छह लाख

उत्तराखंड लाइव गढ़वाल राष्ट्रीय

देहरादून। ऑनलाइन कथित बाबा के चक्कर में आकर एक महिला ने छह लाख रुपये गंवा दिए। तलाकशुदा महिला ने पूर्व पति के पास रह रहे बेटे को पाने की चाहत में ऑनलाइन बाबा से संपर्क किया था।
पटेलनगर थाना पुलिस के अनुसार, स्वाति अग्रवाल निवासी पूर्वी पटेलनगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है। बेटा पूर्व पति के साथ रहता है। महिला को बेटे से अत्यधिक स्नेह है और वह बेटे को अपने पास रखना चाहती है। उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर राधेश्याम बाबा के नाम एक पोस्ट दिखी। उसकी प्रोफाइल में समस्या के समाधान के दावे करते हुए कई तरह के रास्ते सुझाए गए थे। स्वाति को लगा कि शायद बाबा उसकी समस्या का समाधान कर देंगे। ऑनलाइन संपर्क साधने के बाद फोन पर बात हुई। कथित बाबा के झांसे में आकर उसने पहले ऑनलाइन 5500 रुपये जमा किए। इसके बाद अलग-अलग बहाने से 6.08 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। खुद को बाबा बताने वाले व्यक्ति और उसकी टीम ने महिला से और रुपये मांगे। गहने बेचने का भी दबाव बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *