नई दिल्ली। नीलू सिंह
कांग्रेस ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देश पर हमला करार दिया है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष इस वक्त सरकार और सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है। पर वह साफ कहना चाहते हैं कि कोई भी शक्ति इस देश को नहीं तोड़ सकती। कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सुरक्षा बलों के साथ है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने भी यह हमला किया है, उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वह इस देश को जरा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमलों को नहीं भूलता है। कांग्रेस इस मामले में सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि हम आतंकवाद से समझौता नहीं करेंगे। आतंकवाद एक ऐसी समस्या है, जिससे कभी समझौता नहीं किया जा सकता। हम एकजुट होकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम करेंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह इन मुद्दों को उठाने का दिन नहीं है। हम जवानों के साथ और इस देश को एक रखने के लिए जो भी हो सकेगा, हम वह सब करेंगे। कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ है।