रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भगवान केदारनाथ के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अब चारों धामों के आराध्य देवों के दर्शन उनके शीतकालीन गद्दीस्थलों पर कर सकेंगे। रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा से जुड़े व्यवसायियों को इससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने यात्रा को लेकर की गई तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा। तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के प्रयास की सराहना की। मुख्यमंत्री धामी ने ऊखीमठ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय आदि मौजूद थे। रविवार को शीतकालीन यात्रा के पहले दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 477 लोगों ने दर्शन किए। ओंकारेश्वर मंदिर में इनदिनों पांडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। रविवार को दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, राजस्थान सहित उत्तराखंड के अनेक स्थानों से यात्रियों ने दर्शन किए। केदारनाथ का ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, बदरीनाथ का जोशीमठ एवं पांडुकेश्वर, गंगोत्री मंदिर का मुखबा और यमुनोत्री का खरसाली में शीतकालीन गद्दीस्थल है।