देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हिंसा करने वाले एक-एक उपद्रवी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सीएम ने कहा कि देवभूमि का माहौल बिगाड़ने वालों को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी। मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी रविवार को लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देवभूमि को दहलाने वालों को एक-एक करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। कुछ लोग हिंसा कराकर सरकार के कदमों को पीछे करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। प्रदेश में अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए हैं, जहां भी अवैध कब्जे किए गए हैं उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। कहा कि जिस तरह से हमारे पुलिस के जवानों और पत्रकारों को उपद्रवियों ने पीटा है, इसका हिसाब चुकता किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट में संग्ज्यू कार्यक्रम में जनसभा के दौरान कहा कि विपक्ष ने सालों तक सत्ता में रहकर सिर्फ और सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की है। महिलाओं को आगे बढ़ने से रोका है। वहीं भाजपा सरकार ने महिलाओं को हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंचाया। सीएम धामी ने रामलीला मैदान से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही वोट बैंक की राजनीति की। उनकी इस सोच से प्रदेश का विकास काफी पीछे छूट गया। सीएम धामी ने कहा कि अब एक सरलीकरण और संतुष्टीकरण की सरकार है। जो आम जनता की परेशानियों को जानने के लिए गांव-गांव तक जा रही है। धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा और रोड-शो में उमड़ी भीड़ के लिए सीएम ने जनता का आभार जताया। कहा कि ऐसी भीड़ सदियों में एक बार देखने को मिलती है, जितनी आज इस रामलीला मैदान में उमड़ी है।