आपदा पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे उपवास : हरीश

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल मुख्य समाचार हरिद्वार

हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में दैवी आपदा के बाद पूरी जनता परेशान हैं। अब तक चार दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कितने लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन पीड़ित परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। धामी सरकार को आपदा राहत में पूरी तरह से विफल बताया है। बाजपुर में यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच दिन के भीतर आपदा पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला तो वे उपवास पर बैठेंगे।


पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार को आपदा के बाद हुए नुकसान का जायजा लेने बाजपुर पहुंचे थे। उन्होंने झारखंडी गांव में मृतक किसान रामदत्त भट्ट के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद गांव हजीरा, झारखंडी, रणपुरी आदि का भी निरीक्षण किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि इस आपदा में सबसे बड़ी लापरवाही प्रदेश सरकार की रही है। आपदा की जानकारी होने के बाद भी प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये। बिना लोगों को जानकारी दिए प्रशासन ने नदी नालों में भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया। इससे लोगों के घर बर्बाद हो गए और कई अब तक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *