नई दिल्ली। नीलू सिंह
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभार्थी मोबाइल एप के जरिये घर के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को पीएमएवाई मोबाइल एप को शुरू करते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर मौजूद आवास एवं शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा, मोबाइल एप में लाभार्थियों के लिए घर का आवेदन करने और आवेदन की प्रगति की जानकारी हासिल करने की सुविधा को भी जल्द जोड़ दिया जाएगा। पुरी ने एप सेवा से संबद्ध अधिकारियों को एप के जरिये नए आवेदन करने की भी सुविधा को यथाशीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस एप के जरिये जनसामान्य के लिए पीएमएवाई के तहत जारी आवास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल करना मुमकिन हो सकेगा। साथ ही कोई भी लाभार्थी इस एप के जरिये यह पता कर सकेगा कि पीएमएवाई के तहत उसे आवंटित किए गए घर का कितना निर्माण हुआ है और इसके पूर्ण होने में कितना समय लगेगा। रियल टाइम सेवा से लैस इस एप के जरिये निर्मित या निर्माणाधीन घरों की मौजूदा स्थिति के फोटो या वीडियो एप पर अपलोड कर सकेंगे। पुरी ने कहा कि इस सुविधा से विभिन्न आवास परियोजनाओं की मौजूदा प्रगति से मंत्रालय को भी अवगत होने का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएमएवाई के तहत अब तक 73 लाख स्वीकृत, 40 लाख निर्माणाधीन और 15 लाख निर्मित घरों की रियल टाइम आधारित वस्तुस्थिति को एप पर अपलोड कर दिया गया है।