सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को
उसके पति ने सेल्फी लेने के बहाने जल प्रपात में धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला के शव की तलाश में जुट गई है।
सोनभद्र एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 20जुलाई को शक्तिनगर के राजकिशन कालोनी निवासी शंकर कुमार ने तहरीर देकर बताया की उसकी बहन आशा कुमारी गुमशुदा हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गुमशुदा आशा देवी का पति संजीत कुमार 16 जुलाई को शक्तिनगर आया था व बस स्टैण्ड के पास किसी होटल में रुका था। कड़ाई से पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 17 जुलाई को मै अपनी पत्नी को छत्तीसगढ़ के रसकन्डा जल प्रपात दिखाने ले गया था, जहां सेल्फी खीचने के बहाने उसे जल प्रपात में धक्का दे दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर में मुकदमा दर्ज कर पति संजीत कुमार पुत्र विरेन्द्र राम निवासी गांधीनगर, थाना मदनपुर, जिला औरंगाबाद बिहार व विरेन्द्र राम पुत्र सुखलाल राम निवासी ग्राम गांधीनगर , थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद बिहार को बस स्टैण्ड शक्तिनगर के पास से गुरुवार की रात मे गिरफ्तार किया। अभियुक्त संजीत कुमार उपरोक्त की निशानदेही पर मृतका आशा देवी के पर्स, आई.डी. कार्ड को घटना स्थल रसकन्डा जल प्रपात से बरामद किया गया है । अभियुक्तगणों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया है । शव की बरामदगी के लिए थाना शक्तिनगर पुलिस, छत्तीसगढं पुलिस के साथ मिलकर लगातार प्रयास कर रही है ।