नई दिल्ली। टीएलआई
एटीएम के जनक जॉन एड्रियेन शेफर्ड बैरन जिस अस्पताल में पैदा हुए थे वहां एटीएम शुरू होने के 54 साल बाद मशीन लगाई गई है। वह अस्पताल भारत के मेघालय में स्थित है। मेघालय के डॉक्टर एच गॉर्डन रॉबर्ट्स अस्पताल में 1925 में एटीएम के अविष्कारक जॉन एड्रियेन शेफर्ड बैरन का जन्म हुआ था। शेफर्ड-बैरन को चॉकलेट बार की मशीन देखने के बाद 1965 में एटीएम बनाने का विचार आया था। दुनिया में पहली एटीएम साल 1967 में लंदन में लगाई गई थी। यही नहीं लोकप्रिय टीवी शो के एक सितारे रेग वार्नी एटीएम से नकदी निकालने वाले पहले व्यक्ति बने थे। भारत में जन्मे स्कॉटलैंड मूल के व्यक्ति शेफर्ड बैरन का 2010 में स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर रोकेन नोंगरुम ने मंगलवार को बताया कि डॉक्टर एच गॉर्डन रॉबर्ट्स अस्पताल में एटीएम लगाई गई है, जिसकी स्थापना को अगले साल सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे। नोंगरुम ने बताया कि एटीएम लगाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अर्जी दी गई थी, जिसके बाद सात अगस्त को मशीन लगाई गई। अगले साल हमारे अस्पताल की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने से पहले यह मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस एटीएम से रोगियों और कर्मचारियों को बहुत मदद मिलेगी। नोंगरुम ने कहा कि हमारे अनुरोध पर विचार करने के लिए हम बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं। यह एटीएम इसलिये खास है क्योंकि 96 साल पहले इसी अस्पताल में एटीएम के अविष्कारक का जन्म हुआ था।