हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को अपना छोटा भाई बताया है। हरीश रावत की यह प्रतिक्रिया हरक सिंह रावत के नरम रुख अपनाने के बाद सामने आया है। हालांकि हरीश रावत ने यह भी कहा कि मेरा उनके साथ कोई व्यक्तिगत दुराव नहीं है। लेकिन हरक सिंह रावत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी होगी।
पूर्व सीएम हरीश रवत शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे हुए थे। एक कार्यक्रम के दौरान हरक सिंह रावत को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हरक को मैंने छोटे भाई की तरह पुचकारा है। मेरी सरकार में उनके क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। आज भी उनके क्षेत्र की जनता यह बात दावे के साथ कहती है। आखिर नए दल में जाने से पहले उनके स्तर से अधिक कार्य हुए हैं। हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में दल बदल को बल देने के वह खिलाफ रहे हैं। हमें पूर्वोत्तर और गोवा नहीं बनना है। रावत ने कहा कि मेरा किसी से व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। अपने कृत्य के लिए उनको उत्तराखंड की जनता से मांफी मांगनी होगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा था कि बड़े भाई के नाते मैं हरीश भाई के चरणों में नतमस्तक हूं। राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि कांग्रेस से भाजपा में गए लोग ही नहीं अन्य लोग भी कांग्रेस में आना चाहते हैं। कई लोग अंतरआत्मा की आवाज के आधार पर कांग्रेस में आना चाहते हैं, लेकिन हमारे लोगों ने पिछले पांच साल से मेहनत की है। हम उनके हितों का पूरा संरक्षण करेंगे।