दोहा। दोहा में आयोजित आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री टू में भारोत्तोलक बिंदियारानी ने निराश किया। 55 किलोवर्ग में बिंदियारानी तीन प्रयास के बाद भी नाकाम रहीं।
आईडब्ल्यूएफ ग्रां प्री टू में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता बिंदियारानी निराशाजनक प्रदर्शन के साथ महिलाओं के 55 किलोवर्ग में क्लीन एंड जर्क वर्ग में तीनों प्रयासों में नाकाम रहीं। वह कुल छह में से दो ही वैध लिफ्ट कर सकीं और दोनों स्नैच वर्ग में थे जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 81 किलो रहा। बिंदियारानी उन दो खिलाड़ियों में से थीं जो अपनी स्पर्धा पूरी नहीं (डीएनएफ) कर सके। इस वर्ग में 12 भारोत्तोलकों ने भाग लिया था। इस साल मई में एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली बिंदियारानी क्लीन एंड जर्क में पहले प्रयास में 106 किलो वजन नहीं उठा सकीं। इसके बाद 109 किलो उठाने के उनके दोनों प्रयास नाकाम रहे। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन नारायण अजीत ने पुरुषों के 73 किलोवर्ग में ग्रुप सी में दूसरा स्थान हासिल किया। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता अजीत ने स्नैच में 133 किलो और क्लीन एंड जर्क में 157 किलो समेत कुल 290 किलो वजन उठाया। ग्रुप ए की प्रतिस्पर्धा पूरी होने के बाद अंतिम तालिका तैयार की जाएगी।