हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में फिर भारी बारिश होने के आसार बन गए हैँ। इस संबंध में मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
राज्य में अगले चार दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने विशेषकर सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है। छह, सात व आठ को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत सभी पर्वतीय जिलों में तीव्र बौछार, बिजली चमकने, भारी बारिश का अनुमान है। आठ अगस्त तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, करीब करीब हर दिन बारिश के दौर आते रहेंगे। मानसून इस समय सामान्य है और आगे भी ऐसा ही रहने की संभावना है। दून में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जिससे कई जगह जलभराव की नौबत आ गई। पिछले 24 घंटे में दून में 22.9 एमएम बारिश दर्ज की गई।