काबुल।
अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में कब्जे को लेकर नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान के बीच जंग तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संघर्ष में दोनों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि पंजशीर घाटी को चारों तरफ से घेर लिया गया है।
तालिबान ने पंजशीर को घेरने का दावा किया है। 15 अगस्त के बाद से ही तालिबान पंजशीर पर कब्जे की कोशिश में है, लेकिन यहां पर नॉर्दर्न एलायंस लगातार उसे चुनौती दे रहा है। दोनों पक्षों के बीच जो बातचीत हो रही थी वो फेल हो गई है। अब तालिबान का दावा है कि उसने घाटी को पूरी तरह से घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने पंजशीर को घेर लिया है। पंजशीर ही वो इलाका है जिस पर अभी तक तालिबान का कब्जा नहीं है। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा जमा लिया था, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को अपने कब्जे में नहीं कर पाया है।
शेर-ए-पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद की अगुवाई में यहां पर नॉर्दर्न एलायंस लगातार तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। अहमद मसूद के अलावा खुद को अफगानिस्तान के कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्ला सालेह भी अभी पंजशीर में ही हैं। अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट कर कहा है कि पंजशीर हर अफगान नागरिक के हक के लिए लड़ाई लड़ रहा है। पंजशीर आखिरी दम तक अफगान के लोगों के लिए लड़ता रहेगा। अफगानिस्तान के परवान प्रांत में तालिबान और अज्ञात बंदूकधारियों के बीच संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि मृतकों या घायलों में तालिबान का कोई सदस्य है या नहीं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी और गठबंधन बल की पूरी तरह वापसी के बाद इस देश पर तालिबान का नियंत्रण हो गया है।