वाराणसी, आशीष राय
काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल की ओर से ‘नेकी की दीवार’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि व्यापारिक वर्ग सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। व्यापारी वर्ग अपनी संवेदनशीलता का परिचय समाज के हर सुख-दुख में लोगों की मदद कर देता है।
जरूरतमदों की मदद करने के लिए काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल ने पहल की है। पुराना भट्ठा,मीरापुर बसही में रविवार को व्यापार मंडल की ओर से ‘नेकी की दीवार’ का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह ‘बिल्लू’ ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल में व्यापारियों ने सामाज के जरूरतमंदों को मदद की थी। उसी कड़ी में आज सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण का किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि बजरंग आयरन, बसही के अशोक बरनवाल ने कहा कि नेकी की दीवार का आयोजन सर्दी में एक माह तक सुचारू रूप संचालित किया जाएगा। नेकी की दीवार के लिए ‘जरूरत से ज्यादा है तो दे जाएं, जरूरत है तो ले जाएं’ की तर्ज पर काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि व्यापारियों व परिचितों, आम नागरिकों के सहयोग से वस्त्रों का घर घर कलेक्शन किया जा रहा है। ओकाया बैटरी बाइक, नटीनियादाई के संतोष कुमार पटेल ने कहा कि संगठन की ओर से 2020 में भी नेकी की दीवार को एक माह तक संचालित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव एवं अध्यक्ष शरद वर्मा ने किया। नेकी की दीवार कार्यक्रम संयोजक राधेश्याम गोंड ने किया । धन्यवाद ज्ञापन आनन्द जायसवाल ने किया। इस मौके पर वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राकेश मिढ्ढा, नन्द किशोर अरोड़ा,योगेश वर्मा, ओ. पी.राय, अभिषेक उपाध्याय,दीपू कश्यप, आनन्द जायसवाल,अजीत अस्थाना,शिव गुप्ता, करन यादव,संजय वर्मा,अमित वर्मा,अंकित सिंह,शैलेश सिंह,रामदुलारे यादव,राजू पटेल,पंकज सिंह, ओमवीर सिंह,अविनाश शर्मा,अरुण सैनी,पप्पू शर्मा, राजेंद्र प्रसाद,रवि शंकर पटेल,सूरज,प्रवीण मिश्रा,अरविंद सिंह,संतोष पटेल, चेतन उपाध्याय (सत्या फाउन्डेशन), एस.ओ. शिवपुर थाना, चांदमारी चौकी इंचार्ज आदि मौजूद थे।