वेलिंगटन। टेस्ट क्रिकेट से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (37) ने संन्यास ले लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेगनर को चयनकताओं ने पहले ही बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाली सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने पांच दिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वेगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह 2008 में दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आए थे। उन्होंने ओटैगो प्रांत की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। उनका यादगार प्रदर्शन पिछले साल बेसिन रिजर्व में रहा जब उन्होंने न्यूजीलैंड को इंग्लैंड पर एक रन से जीत दिलाई थी। वेगनर ने चार विकेट लिए थे जिनमें एंडरसन का अंतिम विकेट भी शामिल है। नील वेगनर ने कहा कि यह सप्ताह भावनात्मक रहा। उस चीज से दूर जाना आसान नहीं होता है जिसने आपको इतना कुछ दिया हो लेकिन अब दूसरों को मौका देने और टीम को आगे बढ़ाने का समय है। मैंने न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट के प्रत्येक पल का पूरा लुत्फ उठाया। हमने टीम के रूप में जो कुछ हासिल किया उस पर मुझे गर्व है।