अमेरिका में कामबंदी खत्म करने के प्रस्तावों पर मतदान आज

अंतरराष्ट्रीय

वाशिंगटन। अमेरिका में एक महीने से भी अधिक समय से जारी सरकारी आंशिक बंद को समाप्त करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए प्रतिस्पर्धी प्रस्तावों पर आज मतदान होगा।
अमेरिकी सीनेट के सदस्य दो पहलुओं पर मतदान के लिए सहमत हुए हैं। बताया जा रहा है कि पहला मतदान, सितंबर तक सरकार की सभी बंद शाखाओं को फंड मुहैया कराने वाले उपाय पर प्रक्रियात्मक कदम होगा और इसमें मेक्सिको के साथ लगती दीवार के लिए धन मुहैया कराने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग और आव्रजन नीति पर उनका प्रस्ताव शामिल होगा। वहीं दूसरा मतदान आठ फरवरी तक सरकार को धन मुहैया कराने वाले अस्थायी उपाय पर होगा जो सीमा सुरक्षा एवं आव्रजन पर बहस और ट्रंप को कांग्रेस के समक्ष स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देने की योजना के साथ आगे बढ़ने की अनुमति देगा।
उम्मीद है कि इससे सरकारी कामकाज बहाल हो जाएगा। एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सीनेट के सहयोगी ने बताया कि इस बात की संभावना कम ही है कि रिपब्लिक पार्टी के नेता लघुकालीन निधि विधेयक को मंजूरी देंगे और यदि वे ऐसा करते भी हैं तो राष्ट्रपति इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। लेकिन डेमोक्रेटिक नेता ने कहा कि इस मतदान से हम उस दलदल से बाहर निकल सकते हैं, जिसमें इस समय हम हैं और उन्होंने कुछ समय के लिए मुख्य रूप से सरकार का कामकाज शुरू करने संबंधी अस्थायी विधेयक पर हस्ताक्षर के लिए रिपब्लिक पार्टी के नेताओं को प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *