लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
यूपी विधानसभा में सोमवार को उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्तूबर को बुलाया गया है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी समर्थित नितिन अग्रवाल व सपा प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा ने पर्चा दाखिल किया। इस चुनाव में दोनों आमने-सामने हैं। सपा को हालांकि क्रास वोटिंग की उम्मीद है फिर भी उसका प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सकेगा और नितिन अग्रवाल का उपाध्यक्ष बनना तय है।
मतदान सोमवार को विधानसभा में होगा। सदन में मौजूदा सदस्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के समक्ष रखी मतपेटिका में जिलेवार वोट डालेंगे। विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और स्पीकर चुनाव कराने का ऐलान करेंगे। इसके बाद एक-एक सदस्य अपना वोट डालेंगे। रविवार को विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहले सपा के सीतापुर की महमूदाबाद सीट से विधायक नरेंद्र वर्मा ने दो सेट में पर्चा दाखिल किया। उनके साथ बसपा के बागी विधायक भी मौजूद थे। आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई मंत्री व विधायकों संग आए सपा के हरदोई से बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने चार सेट में पर्चा भरा।