मनीला। फिलीपींस के मध्य क्षेत्र में ज्वालामुखी फटने के बाद मंगलवार को लगभग 87 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। विस्फोट के बाद गैस तथा राख का विशाल गुबार निकलता देखा गया। मलबे के साथ अत्यधिक गर्म लावा पश्चिमी ढलानों से नीचे की ओर बहने लेगा। ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक समुद्री क्षेत्र में गिरी। राख के गुबार की वजह से दृश्यता कम हो गई। हालिया विस्फोट में तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ। फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गईं तथा दो स्थानीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि अधिकारी बड़ी संख्या में विस्थापित हो रहे ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं और उनके सामाजिक कल्याण सचिव मंगलवार सुबह प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं।