बीरोंखाल। अनीता रावत
सल्ट के एक गांव में बाहर से कुछ आए लोगों के कारण पुलिस को फजीहत झेलनी पड़ी। घंटों खड़े रहने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते हैं। शहरों से बाहरी लोग अब उत्तराखंड की शांत वादियों में पहुंचने लगे हैं। इससे जहां ग्रामीणों को दूसरे लोगों के आने से कोरोना संक्रमण की आशंका बनी हुई है। वही वह प्रशासन कि हर ओर से मदद करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से कम ही सहयोग मिल रहा है। रामनगर से कुछ लोग पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर सल्ट महादेव के एक गांव में पहुंच गए, जहां ग्रामीणों ने बाहरी जगहों से आए लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि वह रामनगर से आए हैं। इस पर ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए पुलिस बुला ली और उन्हें साथ ले जाने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया लेकिन कई घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द ऐसे लोगों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की। पुलिस बाहर से आए लोगों से पूछताछ की और उनकी जानकारी जुटाई।