हल्द्वानी। क्वराब के पास लगातार गिर रहे मलबे के कारण प्रशासन ने अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आगामी 21 अक्तूबर तक रात के समय आवाजाही पूर्णतया बंद कर दी है। हाईवे पर रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों का संचालन नहीं होगा। इस दौरान एनएच की ओर से 30 मीटर के दायरे में सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
क्वारब के पास चट्टान लगातार दरक रही है। इससे आधी सड़क मलबे से पट गई है। जबकि सड़क का खाई की ओर वाला हिस्सा भी दरक गया है। 30 मीटर के दायरे में कई जगह सड़क की चौड़ाई महज तीन मीटर रह गई है। इससे रात के समय वाहनों की आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। खतरे को देखते हुए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को आदेश जारी किए कि 15 से 21 अक्तूबर तक एनएच पर रात आठ से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। यात्रियों के लिए अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक और खैरना-रानीखेत मार्ग से रूट डायवर्ट किया गया है। साथ ही साफ किया है कि आदेश की अवहेलना होने पर संबंधित चौकी या थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।