वाराणसी। आशीष राय
चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना को देखते हुए यूपी में भी एडवाइजरी जारी हो गई है। गुरुवार को वाराणसी भी कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है। एक आंकड़े के अनुसार प्रदेश में पांच नए मामले सामने आ हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल 98 एक्टिव मामले हैं। उधर चीन में मिले ओमीक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ 7 के मामले भी भारत में मिलने लगे हैं। गुरुवार को तीन मामले गुजरात और एक ओडिशा में सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
चीन के विभिन्न शहर वर्तमान में कोरोना के अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रोन की चपेट में हैं। यह बीजिंग में फैलने वाला मुख्य वेरीएंट है। इसी के कारण चीन में संक्रमण के मामलों में व्यापक उछाल आया है। बीएफ.7 में संक्रमण की व्यापक क्षमता है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम है। वहीं भारत में बीएफ.7 के चार मामले सामने आए हैं। इससे देखते हुए केंद्र और यूपी सरकार ने एडवाइजरी जारी किया है। इसे देखते हुए वाराणसी में भी स्वाथ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वार्डों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की गई।