लखनऊ । प्रिया सिंह
देश की सबसे तेज रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली रेलगाड़ी ट्रेन-18 वंदे भारत एक्सप्रेस नाम से दिल्ली से वाराणसी के लिए संचालित होगी। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इस ट्रेन में अलग से कोई इंजन नहीं होगा, गाड़ी के एक सेट में 16 डिब्बे जुड़े रहेंगे। इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसे हरी झंडी दिखाएंगे।ट्रेन-18 को रायबरेली स्थित मॉर्डन कोच फैक्टरी ने 18 महीने में तैयार किया है। इस पर 97 करोड़ की लागत आयी है। इसे पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जो 30 साल पहले विकसित की गयी थीं।