देहरादून। अनीता रावत
देहरादून में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड ने नागालैंड को हराकर सातवीं जीत दर्ज की। मैच के अंतिम दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने नागालैंड की दूसरी पारी 183 रनों पर सिमट दी।
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे मुकाबले के अंतिम दिन शुक्रवार को नागालैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रनों से आगे खेलना शुरू किया। अंतिम दिन 425 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम ने संयम बरतते हुए पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे विकेट के लिए विमल और वाहिद ने अर्द्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन 26वें ओवर में प्रदीप चमोली ने वाहिद (26) को बोल्ड कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने से पूरी टीम 183 रनों पर सिमट गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई के अंक में भी नहीं पहुंच पाए। वहीं उत्तराखंड के लिए अग्रिम व प्रदीप ने तीन-तीन जबकि सागर ने दो व हिमांशु बिष्ट ने एक विकेट अपने नाम किया। गौरतलब है कि पहली पारी में नागालैंड को 176 पर समेटकर उत्तराखंड ने 160 रनों की बढ़त हासिल की। इसके चलते टीम ने दूसरी पारी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मैच के अंतिम दिन 425 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी बेदम नजर आई। बड़े लक्ष्य के दबाव में पूरी टीम 65.4 ओवर में 183 पर सिमट गई।