हल्द्वानी। अनीता रावत
टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय पैराबैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को यूपी की योगी सरकार ने सम्मान में एक करोड़ रुपये का चेक देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अन्य खिलाड़ी भी सम्मानित किये गये।
गुरुवार को मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में देशभर के पैरालंपिक पदक विजेता 17 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रहने वाले पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने एक करोड़ रुपये का चेक और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मनोज ने पैराबैडमिंटन स्पर्धा में देश के लिये कांस्य पदक जीता था। इस दौरान मनोज के साथ अधिवक्ता भूपेश दुम्का भी मौजूद रहे। कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इस सम्मान को पाकर वह अभिभूत हैं। उनका कहना था कि प्रत्येक राज्य सरकार को खिलाड़ियों को ऐसे ही प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने इस सम्मान के लिए यूपी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि वह जल्द युगांडा में होने जा रही एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वादा किया कि वह वहां से देश के लिये पदक जीतकर लौटेंगे।