हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि उत्तराखंड में जल्द एक हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। आयोग का मकसद अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं को लाभ पहुंचाना है। लोगों को लाभ दिलाने को ऋण शिविर लगाये जायेंगे।
बुधवार को फैज ए आम इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम और उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की ओर से जागरूकता शिविर एवं ऋण मेले का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, सरदार इकबाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंखक इंतजार हुसैन, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष सायराबानो, शादाब शम्स, संयोजक विनय रोहेला ने फीता काटकर किया। यहां मजहर नईम नवाब ने कहा कि नीट पास अल्पसंख्यक छात्रों को मौलाना आजाद फाउंडेशन से सहयोग दिलाया जायेगा। राज्य में एक हजार उर्दू टीचरों की भर्ती निकाली जायेगी। दावा किया कि ऊधमसिंह नगर एवं नैनाताल जिलों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती को दस दिन में विज्ञप्ति निकाली जायेगी। मदरसा शिक्षकों के रुके वेतन को दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आवेदकों के ऋण आवेदन आयोग की वेबसाइट पर आने के बाद 15 दिन में मंजूर हो जायेंगे। मौलाना राशिन ने मंच से बताया कि यूपी में मुंशी मौलवी की अंकतालिका को हाईस्कूल इंटर के समकक्ष माना जाता है। लेकिन, उत्तराखंड में ऐसा नहीं है, जबकि सरकार हर साल इसकी परीक्षा कराती है। इस पर आयोग उपाध्क्ष मजहर नवाब और मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार सुरेश जोशी ने जवाब दिया कि समकक्षता का मामला अल्पसंख्यक विभाग और राज्य सरकार के बीच लटका हुआ था। मामले को निपटा लिया गया है। कैबिनेट में आने के बाद जल्द ही इसे लागू कर दिया जायेगा। अल्पसंख्यक विभाग के अपर सचिव सुरेश जोशी ने बताया कि राज्य में दस करोड़ रुपये से हर साल कब्रिस्तानों की चहारदीवारी कराई जाती है। सात सौ पचास कब्रिस्तानों में से पांच सौ कब्रिस्तानों की चहारदीवारी कराई जा चुकी है। तीन साल में 250 कब्रिस्तानों की चहारदीवारी कराने का लक्ष्य है। भाजपा नेता विनय रोहेला ने छह कब्रिस्तानों की चहारदीवारी कराने का प्रस्ताव भेजेन की बात कही।