जीएसटी मित्र बनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

हल्द्वानी। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब हमारा देश आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है। एक देश एक कार की नीति से न सिर्फ व्यापारियों को लाभ हुआ, बल्कि आमजन को भी इससे फायदा मिला है। डेढ़ साल पहले लागू जीएसटी से व्यापारियों को काफी लाभ हुआ है। यह बात उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने सोमवार को नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही।

योगेश मिश्रा उप निदेशक सूचना से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्यकर विभाग की ओर से हल्द्वानी नगर निगम सभागार में माल एवं सेवा कर पर स्टॉकहोल्डर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने किया।
कार्यशाला में व्यापारियों को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री पंत ने कहा कि वर्तमान समय में देश आर्थिक आजादी के दौर से गुजर रहा है। डेड वर्ष पहले देशभर मे लागू जीएसटी यानी एक देश एक कर के सुखद परिणाम सामने आने लगे है। जीएसटी लागू होने से जहां आम व्यापारियों को सभी सुविधाये आॅनलाइन मिली है वहीं उपभोक्ताओं को भी जीएसटी का लाभ हुआ है। जीएसटी देश के निर्माण में एक सफल कदम है। जीएसटी को कामयाब बनाने में व्यापारियों का अहम योगदान रहा है। व्यापारियों के समय-समय पर प्राप्त सुझाओं ने जीएसटी प्रक्रिया के सरलीकरण का रास्ता भी प्रशस्त किया है।


उन्होंनेे कहा कि रिफंड, पंजीकरण तथा पेमेन्ट की सभी प्रक्रियायें आॅनलाइन कर दी गई है। जीएसटी प्रकिया को व्यापारियों को समझाने के लिए प्रदेशभर मे सरकार द्वारा 800 से ज्यादा कार्यशाला आयोजित कर तीस हजार व्यापारियों से दोतरफा संवाद कायम किया गया है। व्यापारियो की समस्याओं के निराकरण तथा उनको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश भर में 1117 जीएसटी मित्र बनाये गये है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जहां जीएसटी मित्र व्यवस्था प्रभावी है। उन्होंने बताया कि वैटकर प्रणाली से कहीं ज्यादा व्यापारी जीएसटी व्यवस्था मे पंजीकृत हुये है जो कि एक रिकार्ड है। इससे पहले वित्तमंत्री का स्वागत मेयर डा जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने पुष्पगुच्छ देकर किया । कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट,अनिल डब्बू, प्रकाश हर्बोला, गोविन्द सिह टाकुली, प्रकाश रावत के अलावा व्यापारी वर्ग से नवीन वर्मा, रूपेन्द्र नागर, संजीव टंडन, दर्शन पाल सिह, जसपाल सिह चडडा, अमर जीत सिह चडडा, गोविन्द बगडवाल,वीरेन्द्र गुप्ता, विपिन गुप्ता, राजीव अग्रवाल के अलावा अध्यक्ष हिमालय चैम्बर आफ कामर्स वीके लाहोटी के अलावा संयुक्त आयुक्त राज्यकर पीएस डुगरियाल, अपर आयुक्त राज्यकर बीएस नगन्याल, अनिल सिह आदि मौजूद थे। कार्यशाला में डाटा प्रजेन्टेशन सहायक आयुक्त राज्यकर विनय प्रकाश ओझा द्वारा किया गया।


योगेश मिश्रा उपनिदेशक सूचना 7055007008-9837230927

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *