देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड सीनियर क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया। करो या मरो के मैच में उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर उत्तराखंड की जीत की राह खोली। बुधवार को मिजोरम को पारी और 58 रन से हराते ही उत्तराखंड ने नॉक आउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया।
पहली बार बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे उत्तराखंड के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड में उत्तराखंड अपराजेय रहा। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए उत्तराखंड को अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी आवश्यक थी। ग्रुप में दूसरे नंबर की टीम बिहार भी कड़ा चुनौती दे रही थी। मगर बुधवार को मैच के तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में नंबर एक टीम बनकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। साथ ही अगले रणजी सत्र के लिए इलीट ग्रुप में प्रमोशन भी हासिल कर लिया है। उत्तराखंड ने रणजी ट्रॉफी के लीग राउंड में कुल आठ मैच खेले। आठ मैचों में उत्तराखंड ने कुल 44 अंक हासिल किए। लीग राउंड में उत्तराखंड ने पांच मैच अपने होम ग्राउंड में खेले और तीन मैच बाहर हुए। देहरादून में खेले गए पांच मैचों में से उत्तराखंड ने 4 में जीत दर्ज की। एक मैच ड्रा रहा। वहीं बाहर खेले अरुणाचल प्रदेश और ओडिसा में खेले मैच में उत्तराखंड जीत दर्ज करने में सफल रहा। पुडुचेरी में मौसम खराब होने के कारण मैच बेनतीजा रहा था। बताया जा रहा है कि अब 15 जनवरी से उत्तराखंड का मुकाबला विदर्भ या सौराष्ट्र से हो सकता है।